Mandi News – पंडोह की महिलाओं का श्रद्धा संग संगठित सफर, बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में किए गुफा के पवित्र दर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह : बाबा बालक नाथ जी के प्रति अटूट आस्था और भक्ति का भाव लेकर पंडोह बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी की महिला सदस्यों ने रविवार को बाबा बालक नाथ जी दियोटसिद्ध में पवित्र दर्शन किए। करीब, 18 श्रद्धालु महिलाओं एवं बच्चों का यह समूह एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर 18 सिटर ट्रैवलर वाहन में सवार होकर सुबह 8 बजे बाबा बालक नाथ मन्दिर पंडोह से रवाना हुआ। पूरे रास्ते में महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। “जय बाबे दी” के जयकारों से गूंजती इस यात्रा में श्रद्धा, उत्साह और आपसी समर्पण की अनूठी मिसाल देखने को मिली।

हर्जिंन्द्र कौर उर्फ़ रोज़ी, जो इस यात्रा की संयोजिका रहीं, ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष चैत्र महीने में होती है, और यह परंपरा पंडोह से दियोटसिद्ध तक भक्ति की डोर से जुड़ी हुई है। साल में दो बारे भी इनका ग्रुप दियोत्सिद्ध जाता रहता है।दियोटसिद्ध पहुंचकर महिलाओं ने शहतालाई, गुरुना झाड़ी और दियोत्सिद्ध में  बाबा बालक नाथ जी की पवित्र गुफा के दर्शन किए और अपने गांव, परिवार और समस्त पंडोह वासियों के लिए बाबा जी से सुख, शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। बाबा जी के दरबार में चेत्र माह के चलते इन दिनों भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ा हुआ था, जो उनकी लोकप्रियता और भक्तों की अपार श्रद्धा को दर्शाता है। पंडोह की यह महिला टोली जहां-जहां गई, वहीं भक्ति की खुशबू बिखेर दी। श्रद्धा से ओत-प्रोत इस यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि जब दिल में भक्ति हो, तो रास्ते खुद-ब-खुद आसान हो जाते हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!