
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के तिलक नायक को असिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है। रोटरी क्लब ऑफ सुकेत की प्रधान नीना शर्मा और मंजू भारद्वाज ने बताया कि तिलक नायक का नाम डिस्ट्रिक गवर्नर रोहित ओबेरॉय द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक 3070 (हिमाचल, पंजाब, जम्मू और कश्मीर) से रोटरी असिस्टेंट डिस्ट्रिक् गवर्नर के लिए घोषित किया गया है। उसके लिए उनका क्लब और उनकी कार्यकारिणी ने डिस्ट्रिक् गवर्नर 2025-26 रोहित ओबेरॉय का आभार व्यक्त किया। इनके असिस्टेंट गवर्नर बनने पर हिमाचल प्रदेश के सभी रोटरी क्लबों में ख़ुशी की लहर है। रोटरी क्लब सुंदरनगर, नेरचौक, मंडी, छोटीकाशी और जोगिंदरनगर के सभी प्रधानों ने तिलक नायक के अस्सिटेंट गवर्नर (2025-26) बनने पर ख़ुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है।
वही, तिलक नायक ने विश्व की सबसे बड़ी और पुरानी समाजसेवी संस्था की नई नई जिम्मेदारी मिलने पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2025-26) रोहित ओबेरॉय का आभार व्यक्त करते हुए सुकेत रोटरी क्लब के सभी सदस्यों व दूसरे सहयोगी क्लबों के प्रधान व उनकी कार्यकारिणी का आभार जताया और साथ कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है वें उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा।


Author: Daily Himachal News
