
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी में चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन को शुरू हुए राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले का रविवार को विधिवत समापन हो गया है। इसके शुभारंभ से जहां पूरी सुकेत नगरी भक्तिमय हो गई थी। वहीं समापन उपरांत सभी 125 देवी-देवताओं ने अपने देवरथों के साथ देवालयों की ओर प्रस्थान कर दिया है। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर कार्यक्रम में मौजूद रहे। अपूर्व देवगन ने समापन कार्यक्रम में सुंदरनगर प्रशासन की सुकेत देव संस्कृति को लेकर अनूठी पहल कॉफी टेबल बुक ‘देव रियासत- द डिवाइन लिगेसी’ का विमोचन भी किया। वहीं उपायुक्त ने इस कॉफी टेबल बुक में संग्रहित जानकारी से भी काफी अधिक प्रभावित हुए। इस कॉफी टेबल बुक में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को उपायुक्त ने सुकेत मंच पर सम्मानित किया गया। बता दें कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के समापन पर सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए थे। दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी रही। मुख्यातिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई। मुख्यातिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई भी की। नवमी के अवसर पर कृषक प्रशिक्षण केंद्र कम्युनिटी हाॅल में कंजक पूजन किया।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि सुकेत देवता मेला में मंडी, सुंदरनगर और दूरवर्ती क्षेत्रों से देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए आए हुए थे। मेला में आकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त जरूरी है। सुकेत देवता मेला में पहली बार सम्मिलित होने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि एसडीएम सुंदरनगर द्वारा इस मेले का बहुत अच्छा आयोजन किया गया है।


Author: Daily Himachal News
