HIMACHAL : मनाली-लेह सड़क मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, 3 लोगों को मिली दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनाली : हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के दीपक ताल में एक ट्रक के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से केलांग अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार मनाली लेह सड़क मार्ग पर ट्रक एचपी-72 8299 जिंगजिंग बार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था. यह ट्रक बीआरओ के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का है. गहरी खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा मारे गए लोगों के शव सेना के जवान, पुलिस व स्‍थानीय लोगों की मदद से खाई निकाले गए हैं।
उधर, एसपी लाहौल स्‍पीति मानव वर्मा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में बीआरओ में काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मी और मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए केलांग अस्पताल लाया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम सड़क दुर्घटना के कारणों के में जुट गई है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!