
सुंदरनगर : सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की कार्यकारी परिषद में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रुप में नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। राकेश जम्वाल को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की कार्यकारी परिषद में नामांकित करने पर जिला भाजपा के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, महामंत्री ओमप्रकाश नायक, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मंडल भाजपा के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा व अनिल गुलेरिया, भारतीय जनता पार्टी सुंदरनगर मण्डल अध्यक्ष व इनकी पूरी टीम, सभी मोर्चों के अध्यक्ष व इनकी समस्त
कार्यकारिणी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व इनकी टीम, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा तथा एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के
प्रधानाचार्य सीपी कौशल सहित कॉलेज के पुरे स्टॉफ नें खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। इधर, इस उपलब्धि पर राकेश जंवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य तमाम नेताओं का आभार व्यक्त किया।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 321
