
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर-करसोग संपर्क मार्ग पर चौकी के समीप एक ऑल्टो गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़कने से दो लोग घायल हुए है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रोहांडा ले जाया गया जहां से एक घायल को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बालकृष्ण उम्र 38 वर्ष और केशव राम उम्र 80 वर्ष निवासी कथराई डाकघर सोमाकोठी तहसील करसोग गुरुवार को डडौर में आयुर्वेदिक दवाई लेने उपरांत वापिस घर जा रहे थे कि चौकी के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फीट नीचे लुढक गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल उपचार के लिए सीएचसी रोहांडा ले जाया गया। जहां से 80 वर्षीय घायल केशव राम को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि चौकी के पास एक ऑल्टो दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग घायल हुए है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
