डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
भाजपा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष हीरा लाल और महामंत्री ओम प्रकाश नायक ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये कटौती करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने रक्षाबंधक पर देश की महिलाओं को कटौती कर बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जहां आम घरेलु उपभक्ताओं को 200 रुपये का फायदा हुआ है वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आने वाले 9.5 करोड़ महिलाओं के परिवार को अब प्रति सिलेंडर 400 रुपये का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब से केंद्र में सत्ता संभाली है, देश के हर वर्ग का सरकार ने ध्यान रखा है और हर आम आदमी तक विकास की लौ पहुंचे इसको लेकर योजनाएं लाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने का भी फैसला लिया है। जो देश में इस योजना से वंचित रहे है उन्हें भी राहत देगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पूर्व में जयराम ठाकुर सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल में मुख्यमंत्री गृहणी योजना आरंभ की थी। जिससे हर घर तक गैस के कनेक्शन पहुंचे और महिलाओं को चूल्हे के धुंए से राहत मिली।