
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह : विशाल वर्मा

पंडोह के साथ लगते सांबल के पास स्कूली बच्चों को लेकर आज रही नोबल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस एचपी 65 5280 सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियों एचपी 01 एम 3208 से टकरा गई। इस हादसे में पांच स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं जबकि बाकी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घायल बच्चों की हालत भी सामान्य बताई जा रही है। हादसे के समय बस में लगभग 23 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो से टकरा गई और इसे घसीटती हुई काफी दूरी तक ले गई। हादसे में बच्चों को चोटें लगी थी और खून भी बह रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जोनल हास्पिटल मंडी भेज दिया गया है। पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और नियमों के तहत कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।

Author: Daily Himachal News
