मंडी : बल्हघाटी के लालमन की सउदी अरब में मौत, 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं भेजा गया शव…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

………

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

रोजगार के सिलसिले में सउदी अरब में बीते 6 वर्षों से रह रहे मंडी जिला के बल्हघाटी के जड़ोली गांव निवासी 49 वर्षीय लालमन की मौत हो गई है। हैरत है कि लालमन की मौत को 10 दिन बीत जाने के बाद भी उसके परिजनों को कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है और न ही उसके शव को वापिस भारत भेजा जा रहा है। परिजनों को लालमन के मृत होने की सूचना उसके सहयोगी द्वारा फोन पर दी गई है। मृतक के परिजनों ने उपायुक्त अरिंदम चौधरी के समक्ष भी यह मामला उठाया है और शव को जल्द घर पहुंचाने की गुहार लगाई है। इस मामले में कंपनी प्रबंधन की तरफ से भी कुछ साफ न होने पर परिजन चिंतित हैं। लालमन पिछले छह वर्षों से सउदी अरब में नौकरी के चलते रह रहा था। यहां वह एक कंपनी में बतौर मैकेनिक कार्यरत था। लालमन के बेटे मुकेश ने बताया कि बीती 10 सितंबर को उन्हें पिता के एक सहयोगी का फोन आया और उन्हें बताया कि उनके पिता का निधन हृदयघात से हो गया है। जबकि कंपनी की तरफ से अभी तक उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है और न ही उनका कंपनी से संपर्क हो पा रहा है। कंपनी प्रबंधन को मैसेज करने पर भी कोई जवाब नहीं मिल पाया है। इसी बीच बीते चार पांच दिनों से उनके पिता का मोबाइल भी काम नहीं कर रहा है। ऐसे में परिजन सदमे में है और कुछ समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या किया जाए? परिजनों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि पार्थिव देह को वापस लाने में सहयोग किया जाए।

……….

बता दें कि लालमन के परिवार में दो बेटे, पत्नी व बूढ़ी मां है। लालमन के निधन की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच शव भी अभी तक भारत न पहुंचने से परिजन परेशान हैं। परिजनों का अब सहयोगी से भी सही तरीके से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!