कांग्रेस की झूठी गारंटीयां बनी सरकार के गले की फांस : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

कांग्रेस झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में तो आई है, लेकिन अब यह कांग्रेस की गले की फांस बनती जा रही है। यह बात सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की भोली भाली जनता को ठगने का कार्य किया है। सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए उन्होंने 10 गारंटीयों का झूठा मायाजाल रचा लेकिन आज यह इनके गले की फांस बन चुकी है। कांग्रेस यही तक नही मानी अपने लोगों को खुश करने के लिए कैबिनेट रैंक के साथ पद रेवड़ियों की तरह बांटे ताकि सरकार बन जाए. कांग्रेस ने पदों का लालच दे कर अपने विधायकों को संतुष्ट किया। परंतु आज सीपीएस मामले में भी कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। कांग्रेस की सरकार सिर्फ विरोधाभास में कार्य कर रही है। विकास से कांग्रेस को दूर तक कुछ लेना देना नही है।

पूर्व में अपनी सरकार द्वारा किए कार्य को स्मरण करते हुए विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व सरकार ने सुंदरनगर क्षेत्र के पौड़ाकोठी में पीएचसी खोली जिसे सरकार ने डी -नोटिफाई कर दिया, आईपीएच जेई सेक्शन खुलवाया उसे भी डी -नोटिफाई कर दिया। इसके इलावा चौकी से शेगल सड़क मार्ग 10 करोड़ की लागत से बन रहा है, रोहांडा में वेटनरी अस्पताल, सीएचसी रोहांडा के भवन का निर्माण 8 करोड़ की लागत से करवाया, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमांद में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू की, जनता की मांग पर सेगल को अलग से नई पंचायत बनाया, करोड़ो रुपए की पेयजल व सिंचाई की योजनाओं को स्वीकृत करवाया जिनका आज भी काम चला हुआ है।

यारों की सरकार ने रेवड़ियों की तरह बांटे दोस्तों में कैबिनेट रैंक के साथ पद :

सुखू सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इतना विकास इन दुर्गम पंचायतों का भाजपा के कार्यकाल में हुआ परन्तु इस यारों की सरकार को अपने दोस्तों को ऐशो आराम देने के लिए जनता पर टैक्स और महंगाई का बोझ ही डाला है। हमारे दुर्गम क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है। भाजपा सरकार के समय रोहांडा में चार डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन आज यहां पर सिर्फ एक डॉक्टर उपलब्ध है। आपदा के बाद बड़े -बड़े दावे करने के बाबजूद आज तक सड़कों को यह सरकार नही खोल पाई है। पौड़ाकोठी से सुंदरनगर, चौकी से शेगल बस को अभी तक नही चलाया गया है। कुल मिला कर कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के विकास और गति पर ग्रहण की स्थिति बनी हुई है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!