डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी जसवीर सिंह अपनी टीम के साथ पुंघ क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने पुंघ स्थित कामाक्षा ढाबा के आगे खड़ी एक प्राईवेट बस में आरोपी उमेश कुमार (44) पुत्र दयाधर शर्मा गांव भढोह डाकघर चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी, शुंकु राम (54) पुत्र पंचकु राम गांव व डाकघर हराबाग तहसील सुंदरनगर जिला मंडी, धीरज सैन (34) पुत्र ललित सिंह सेन गांव रसमाई डाकघर चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और दीपू (35) पुत्र कृष्ण चंद गांव भट्टी बस्ती मोगा तहसील व जिला मोगा पंजाब हाल कबाड़ी निवासी चीनु गांव रसमाई डाकघर चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को तीन पत्ती लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौका से आरोपियों के कब्जे से कुल 4810 रूपये भी बरामद किए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत 4 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।