बिलासपुर की मशहूर गायिका मोना शर्मा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित…!!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – विनोद चड्ढा

अपनी मधुर गायकी से हिमाचल के हर कोने में बिलासपुर का नाम रोशन कर चुकी बिलासपुर जिला की मोना शर्मा को हिम एकता मंच द्वारा मनाली में राज्य स्तरीय पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मोना शर्मा को मनाली में बिटिया फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योतिसना जैन
द्वारा दिया गया। इस समारोह में कई कलाकारों, समाज सेवियो द्वारा दी गई उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिए भी सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि बिलासपुर जिला से संबंध रखने बाली मोना शर्मा ने हिमाचल के कई गायन प्रतियोगिताओ में अपनी गायिका के दम पर अव्वल स्थान हासिल किए है। यही नही प्रदेश में होने वाले गायन प्रतियोगिताओ में मोना शर्मा की गायकी को सहराया भी जाता है। आपको बता दे ही हिमाचल का ऐसा कोई मंच नही जहां मोना शर्मा ने अपनी गायिका का लोहा न मनवाया हो। आज उन्होंने गायिकी के क्षेत्र में बिलासपुर सहित हिमाचल की शान में चार चांद लगाए है। अभी हाल ही में मोना शर्मा जिला बाल संरक्षण इकाई में अपनी सेवा दे रही है। उन्होंने बताया की यह उनका चौथा राज्य स्तरीय पुरस्कार है।

कला में निखार लाने के लिए दिन-रात कर रही प्रयास : मोना

मोना शर्मा ने कहा कि वह अपनी कला में निखार लाने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है। मोना ने कहा कि कलाकार को हर प्रकार की गायिकी में पारंगत होना चाहिए जिसके लिए सही गुरु और रियाज ही एक माद्यम है। जिसके कारण व्यक्ति स्वर की सच्ची साधना कर सकता है। उन्होंने कहा कि बर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की ग्रस्त में धसती जा रही है। जो कि चिंता का विषय है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चो की रुचि को पहचाने और उनके आगे बढ़ने में मदद करे ताकि बच्चे अपनी ऊर्जा का प्रयोग समाज की सरचना में कर सके।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!