डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू
कुल्लू जिला की बंजार विधानसभा के बठाहड -गुशैणी की 21 वर्षीय सीमा देवी पुत्री धर्म चंद गांव बरनागी, (तुंग) तहसील बंजार जिला कुल्लू की सीमा छोटी सी उम्र में ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जुझ रही है इनका इलाज़ पिछले कई महीनों से पीजीआई चंडीगढ़ में चला रहा है जिसमें अब तक माता पिता ने अपनी पूरी जमा- पूंजी खर्च कर दी है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वे अब अपनी बेटी का इलाज कराने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं। ब्लड कैंसर के इलाज में आपरेशन व किमोथेरेपी सहित अनेकों तरह की महंगी दवाई तथा इंजेक्शन पर लाखों रुपए खर्च होने है।
डेली हिमाचल न्यूज़ अपने सभी पाठकों से आग्रह करता है कि आप सीमा देवी के इलाज में मदद करें। और सभी अपनी स्वेच्छा से सीमा के इलाज के लिए पैसा दान करें।
सीमा के इलाज के किए आप उनकी मां के G-Pay/Google pay नंबर पर पैसे भेज सकतें हैं।
Google pay number: 9459721893
UPI ID : Seemat569@oksbi
……….
सीमा देवी की मां के बैंक की Detail :
Fagani Devi W/O Dharam Chand
A/C number: 65143326108
IFSC code:SBIN0050553
Branch- SBI Gushaini, Tehsil -Banjar District Kullu
Author: Daily Himachal News
Post Views: 668