डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर
श्री अरबिंदो फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में आयोजित सस्टेनेबल इंडिया, इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डी सोर्बोन ने एक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में चच्योट निधि लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार को वित्त व्यवसाय में रणनीतिक समावेशन में पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान की गई। इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डी सोर्बोन फ्रांस के उपाध्यक्ष डॉ. विवेक चौधरी द्वारा जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली में राकेश कुमार को डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई। गौरतलब है कि यह यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करती है, जिसमें व्यवसाय के क्षेत्र में उपलब्धियां भी शामिल हैं। इस यूनिवर्सिटी ने कई दिग्गजों को उनकी उपलब्धि पर मानद डिग्री प्रदान की है। जिनमें मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह, सांसद मनोज तिवारी, बालीवूड के मशहूर एक्टर सोनू सूद से लेकर छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक शामिल है।
पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद चच्योट निधि लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. राकेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में संस्था के सभी निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। डॉ. राकेश कुमार ने सीए दीपांकर समाद्दार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनका भी इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संस्था के सभी कर्मचारियों के सहयोग से इस क्षेत्र में बहुत ही कम समय में चच्योट निधि लिमिटेड को एक नई पहचान दिलाई है।