डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत सिहली क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और गलत हरकतें करने पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में सिहली क्षेत्र निवासी महिला ने कहा है कि वह शुक्रवार शाम को हराबाग से पैदल घर जा रही थी। इस दौरान तलसाई गांव के चिंत राम जो रास्ते में छुपा बैठा था इसे देखकर एकदम बाहर निकला और उसका रास्ता रोक कर गले से पकड़ा तथा सिर के बाल खिंचे। वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। वह किसी तरह से उससे छुटकर भागी तो आरोपी ने उसके मुंह व सिर पर पत्थर मारे।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,702