सुंदरनगर : डिप्रेशन से जूझ रहा 26 वर्षीय युवक लापता, परिजनों ने रखा 10 हजार का ईनाम, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां चलोग (हराबोई) क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक की पहचान मृगांक ठाकुर
के रूप में हुई है, जो बीते 19 जनवरी 2026 से महाकाली जलपा मंदिर, चलोग (हराबोई) क्षेत्र से लापता हैं। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है और पूरे इलाके में चिंता का माहौल है। परिजनों के अनुसार मृगांक ठाकुर की लंबाई लगभग 6 फीट है। जब उन्हें आखिरी बार देखा गया था, उस समय उन्होंने डार्क ग्रे रंग का स्वेटर और काले रंग का लोअर पहन रखा था। उस दौरान उनके पास चश्मा भी नहीं था। मृगांक का रंग गेहुआं है और शरीर दुबला-पतला है। परिवार ने बताया कि मृगांक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से पीड़ित थे, जिस कारण उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी वजह से परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। युवक के अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। परिजनों की ओर से मृगांक के बारे में पुख्ता और सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। परिवार ने कहा है कि उन्हें सिर्फ अपने बेटे की सुरक्षित वापसी चाहिए और इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को मृगांक ठाकुर कहीं भी दिखाई दें या उनके बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया बिना देरी किए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें, संपर्क नंबर : 7018198311, 8295692249, 9625200006, 7018922014

वही, परिवार ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि उनके बेटे को जल्द से जल्द सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया जा सके। आपकी एक साझा की गई पोस्ट किसी परिवार की उम्मीद बन सकती है और किसी का घर फिर से रोशन कर सकती है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है। किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी जानकारी भी मृगांक तक पहुंचने में अहम भूमिका निभा सकती है। सभी से अनुरोध है कि इस मानवीय कार्य में आगे आकर सहयोग करें, ताकि युवक को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!