हमने विकास को प्राथमिकता दी और कांग्रेस ने प्रतिशोध की राजनीति को : जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब प्रदेश के लोगों में मुझे सरकार में रहकर सेवा का मौक़ा दिया तो मैंने पूरे प्रदेश के एक समान विकास को अपना लक्ष्य बनाया। बिना किसी भेदभाव के काम किया। जनहित को सर्वोपरि रखा। समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने का काम किया। पांच साल के कार्यकाल में रिकॉर्ड सड़कें बनाई, हिमकेयर, गृहिणी, सहारा, शगुन, स्वावलंबन जैसी योजनाओं से प्रदेश के लोगों को सशक्त करने का काम किया। सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बजट को तीन गुना से भी ज़्यादा बढ़ा दिया। लेकिन कांग्रेस सरकार ने लोगों को दस झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की और सत्ता में आते ही हमारी सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बंद करने के लिए उनके बजट को रोक दिया। आज लोगों को न हिम केयर से निःशुल्क इलाज मिल रहा है और न ही अशक्त लोगों को सहारा पेंशन। पहले से ही परेशान व्यक्ति को और भी परेशान करके सुक्खू सरकार ने यह सरकार साबित कर दिया कि उनमें मानवीयता भी नहीं बची है। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश में कार्यरत डेढ़ हज़ार संस्थानों को डिनोटिफ़ाई करने पर मुख्यमंत्री को आँड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की सरकार ने चुनाव आचार संहिता के लागू होने के ठीक पहले 21 डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी, कोई बजट प्रावधान नहीं किया था। जब हमें मौक़ा मिला तो हमने उन्हें बंद नहीं किया बल्कि उन्हें चलाए जाने की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि हमने बिना कोई गारंटी दिए जनहित में दर्जनों योजनाएं दी जिससे लाखों की संख्या में लोग और उनके परिवार लाभान्वित हुए लेकिन गारंटी देने वाली सरकार ने वह सुविधाएं आप से छीन लिया। इस छीना-झपटी को ही कांग्रेस विकास कह रही है। अब हिमाचल के लोगों की बारी हैं ऐसी सरकार और ऐसे लोगों की तालाबंदी करें। क्योंकि अब देश में सिर्फ़ एक ही गारंटी चल रही है, मोदी की गारंटी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दस साल के कार्यकाल में भारत ने एक ऐतिहासिक विकास यात्रा देखी, आने वाले समय में यह यात्रा इसी तरह से जारी रखने के लिए नरेन्द्र मोदी को हिमाचल वासियों से भारी संख्या में समर्थन देना है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के चलते हिमाचल की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। आज हिमाचल में फ़ोर लेन सड़कें हैं, एम्स जैसे संस्थान है तो अटल टनल जैसी सुरंग के अलावा दर्जनों सुरंगें हैं। यह विकास ऐसे आगे बढ़ता रहे इसके लिए नरेन्द्र मोदी को मज़बूत बनाना है और हिमाचल में भाजपा को चारों सीटों पर भारी मतों से जिताना है। क्योंकि देश ने यह तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही। इसलिए अब हिमाचल के लोग भी 400 पार के मिशन में चार की चार सीटों पर बहुमत देकर नरेन्द्र मोदी को अपना सहयोग देने जा रहे हैं। यह बातें उन्होंने सिराज विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान कही।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!