हंडेटी स्थित जगन्नाथ मंदिर से जंगमबाग के लिए निकली भव्य रथयात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु बने गवाह….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : शुक्रवार सांय हंडेटी स्थित जगन्नाथ मंदिर से जंगमबाग के लिए भव्य रथयात्रा निकाली गई जिसमें सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर भगवान का आर्शीवाद प्राप्त किया। हंडेटी से जंगमबाग तक निकलने वाली इस रथयात्रा में बलीभद्र और मां लक्ष्मी भी साथ रहीं। शनिवार को  जंगमबाग में एक दिन का विश्राम करने के बाद रविवार को विशाल भंडारे के बाद भगवान जगन्नाथ, बलीभद्र और मां लक्ष्मी संग वापिस हंडेटी मंदिर में लौट जाएंगे। सुंदरनगर में मनाया जाने वाला यह पर्व आषाढ़ मास के दो प्रविष्टे से ओडिशा के पुरी में मनाए जाने वाले जगन्नाथ पर्व की तर्ज पर ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

जगन्नाथ मंदिर हंडेटी के पुजारी रूपेश शर्मा ने बताया कि चंदन की लकड़ी से निर्मित इस प्राचीन मंदिर का निर्माण 250 वर्ष पूर्व हुआ था। हर वर्ष सुंदरनगर में उनकी रथयात्रा निकाली जाती है परंतु  कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों से रथयात्रा का आयोजन नहीं हो पाया । रथयात्रा में भगवान के रथ को खींचकर जंगमबाग तक लेकर गए। यह मंडी जिला की सबसे प्राचीन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा है। रविवार को जंगमबाग में विशाल भंडारे के आयोजन  के साथ भगवान बलीभद्र और मां लक्ष्मी संग मंदिर में वापिस लौट जाएंगे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!