
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – पंडोह से औट के बीच चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर खोती नाला के समीप एक 18 टायर वाला ट्रक सड़क पर पलट गया है। जिस पर हेवी मशीनरी लदी थी। ट्रक के पलटने से नेशनल हाइवे बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया जबकि छोटे वाहनों को एक तरफा निकाला जा रहा है। हादसे के बाद सभी भारी वाहनों को पंडोह के आर्मी ट्रांजिट कैंप व मंडी के बिंद्रवणी में रोका जा रहा है। इसके साथ ही मनाली से आने वाले भारी वाहनों को औट से पीछे रोक दिया गया है। लेकिन परेशानी की बात है की क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है जिस कारण अभी हाइवे को खोल पाना मुश्किल है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया की 18 टायर वाला ट्रक सड़क पर पलट गया है। जिस पर हेवी मशीनरी लदी थी। नेशनल हाइवे बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया जबकि छोटे वाहनों को एक तरफा निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा की बारिश बंद होने पर नेशनल हाईवे को भारी वाहनों के लिए खोलने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान हाइवे पर सफर करने से परहेज करें।

Author: Daily Himachal News
About The Author
