
कांगड़ा/नूरपुर (भूषण शर्मा) : मानसून सीजन के दौरान हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दो दिवसीय कांगड़ा तथा चंबा ज़िला के प्रवास पर पहुंची अंतर मंत्रालय तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने संयुक्त सचिव सुनील कुमार बर्णवाल के नेतृत्व में सोमवार को दूसरे दिन आपदा प्रभावित चक्की पुल तथा ढांगू माज़रा सड़क का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। इस दल में केंद्रीय सहायक सचिव व्यय विवेक केवी, केंद्रीय जल आयोग (शिमला) के निदेशक पीयूष रंजन व हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोक्टा भी शामिल रहे।
बता दे की रविवार को केंद्रीय दल ने कांगड़ा ज़िला के शाहपुर तथा नूरपुर उपमंडल के अतिरिक्त चंबा ज़िला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का आकलन किया था। इस मौके पर एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, एसडीएम इंदौरा विनय मोदी सहित प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
