
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन के खिलाफ लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। सुंदरनगर प्रशासन ने भी इस वर्ष मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेला की थीम ‘नशा मुक्त सुंदरनगर’ रखी है। वहीं प्रशासन ने लोगों के बीच नशे इस थीम के ध्येय को पूरा करने के लिए एक विशेष लोगो भी जारी किया है। जानकारी देते हुए एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि इस लोगो के माध्यम से उगते हुए सूरज को प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से जीवन के तीन चरण बचपन, जवानी और बुढ़ापा दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि इस लोगो के माध्यम से मुख्य रूप से लोगों को समृद्धि और आशाओं की ओर सदैव बढ़ने का संदेश दिया गया है। अमर नेगी ने कहा कि लोगों से जीवन के तीनों चरणों को स्वस्थ और खुश रहकर व्यतीत करें और लोग नशे से दूर रहें। बता दें कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला का आयोजन इस वर्ष 22 से 28 मार्च और राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला 2 से 6 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
