
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : राज्य स्तरीय नलवाड़ किसान मेला सुंदरनगर के छठे दिन कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ नागौण मैदान में एसपी मंडी साक्षी वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इससे पहले एसपी साक्षी वर्मा की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस सुंदरनगर से नागौण मैदान तक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। नलवाड़ मेले के दौरान आयोजित होने वाली इस दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश सहित अन्य राज्यों के पहलवान भी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 28 मार्च को राज्य स्तरीय नलवाड़ किसान मेले के समापन अवसर पर नागौण मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, बीडीओ विवेक चौहान, तहसीलदार अंकित शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,139
