मंडी : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के इस वरिष्ठ नेता की खुले मंच से जुबान क्या फिसली कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में बवाल मच गया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान ने हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है। मुकेश अग्निहोत्री द्वारा खुले मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तल्ख टिप्पणी किए जाने को लेकर अब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश जंवाल ने पलटवार किया है। राकेश जंवाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए और प्रदेश की जनता द्वारा जयराम ठाकुर को चुन कर सीएम पद आसीन किया है। मुकेश अग्निहोत्री द्वारा सीएम को उनके घर में जाकर मारने के बयान पर राकेश जंवाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह के बतौर सीएम कार्यकाल में इसी मंडी संसदीय से प्रतिभा सिंह को रामस्वरूप शर्मा द्वारा शिकस्त दी गई थी। लेकिन उस समय भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी शालीनता को नहीं छोड़ा गया। राकेश जंवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हार व जीत चलती रहती है। प्रदेश कांग्रेस की हालत और नेताओं के बीच जारी खींचतान जग जाहिर हो गई है।