
सोलन (योगेश शर्मा) देश की बात फाउंडेशन संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले 12 जून को शिमला में रोजगार संसद आयोजित करने जा रहा है जिसमें 100 से ज्यादा संगठन हिस्सा लेने वाले हैं। सोलन में आयोजित प्रेस वर्ता के दौरान देश की बात फाउंडेशन के हिमाचल सर्कल कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता ने बताया कि आज देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनना जरूरी है जिसके लिए देश के बात फाउंडेशन देश के हर राज्य में आंदोलनरत है।
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले रोजगार संसद हो रहा है ।
मनोज ने कहा कि दिल्ली में 16 अगस्त से राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनवाने के लिए राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन की शुरुआत होगी, जिसमें 2000 से ज्यादा संगठनों की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि 12 जून को शिमला, कालीबाड़ी, में संयुक्त रोजगार आन्दोलन समिति के बैनर तले रोजगार संसद होगा। जिसमें 100 से ज्यादा संगठन भागीदारी करेंगे। इस रोजगार संसद में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख छात्र संगठन, युवा संगठन, किसान संगठन, ट्रेड यूनियन, दलित, आदिवासी, युवा संगठन, महिला संगठन, शिक्षक, एनजीओ, पत्रकार संगठनों की भागीदारी होगी ।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 695
