
हिमाचल/कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में दिल्ली के पर्यटकों की गाड़ी के खाई खाई में गिरने से 4 पर्यटको की मौत और तीन पर्यटक घायल हो गए हैं. जिनका उपचार बंजार हड़ताल में चल रहा है. मृतकों में तीन युवक और एक युवती शामिल है, जबकि घायलों में दो युवतियां एक युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। वही पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर उनका पोस्टमार्टम परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस की टीम अब हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले पर्यटक बंजार घूमने के लिए आए हुए थे. लेकिन सोमवार दोपहर घियागी के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बंजार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में 4 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,047
