
नूरपुर (भूषण शर्मा) प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सरकारी बस सेवा की सहूलियत देने का आए दिन कागजी दम तो भर रही है जबकि धरातल पर सरकार से कमाऊ रूट भी नहीं संभाले जा रहे हैं। यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने वीरवार को पत्रकार वार्ता के दौरान लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन परिवहन मंत्री स्व जी एस बाली और उनके अथक प्रयासों से नूरपुर से दिल्ली के लिए रात्रि वोल्वो बस सेवा का प्राविधान करवाया था जोकि नूरपुर से दिल्ली के लिए चलती थी फिर इस सेवा को डलहौजी से दोपहर तीन बजे चलाकर शाम सात बजे नूरपुर से दिल्ली के लिए चलाया गया था जो कि एक बहुत अच्छा रुट और सरकार के लिए कमाऊ पूत था लेकिन पिछले दो दिनों से एकाएक उक्त बस सेवा को बन्द कर सुविधा से महरूम कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
महाजन ने कहा कि वर्तमान सरकार इस कमाऊ रूट को चलाने में हाथ खड़े क्यों कर रही है यह बात समझ से परे है जबकि यह बस सेवा सरकार के लिए प्रतिमाह लाखों की कमाई दे रही थी। महाजन ने कहा कि उक्त वोल्वो बस अब पालमपुर स्थांतरित करने का कुचक्र चलाया जा रहा है जोकि क्षेत्रीय लोगों के साथ नाइंसाफी है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेहतर तो यह था कि सरकार पालमपुर से अन्य बस को चलाती लेकिन ऐसा न करके यहां के लोगों की सुविधा को छीनने का कार्य किया है। महाजन ने कहा कि उक्त बस सेवा डलहौजी से प्रतिदिन दोपहर बाद तीन बजे चलकर शाम सात बजे नूरपुर पहुंचती थी और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होती थी जिसमें क्षेत्र के लोग और अधिकतर संख्या में युवा, कारोबारी वर्ग इस बस सेवा का लाभ लेते थे लेकिन एकाएक इस रुट को बन्द करने से क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस बस सेवा के बन्द होने से न केवल चम्बा, डलहौजी बल्कि नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा, जसबां और ऊना क्षेत्र से दिल्ली में आने जाने वाले यात्रियों को भी महरूम होना पड़ रहा है। महाजन ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी कि वह इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर उक्त रुट की बस सेवा को बहाल किया जाए ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। महाजन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नूरपुर के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बस सेवा की सुविधा प्रदान की गई थी लेकिन वर्तमान में अनेक ग्रामीण क्षेत्रों की यह सुविधा अरसे से बन्द कर दी गई हैं जिससे पता चलता है कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि जनता के प्रति कितने संवेदनशील होकर कार्य कर रहे हैं।
उधर, आरएम पठानकोट सुभाष धनोत्रा ने बताया कि मुख्य कार्यालय शिमला के आदेश पर बोल्वो बस को पालमपुर स्थांतरित किया गया है फिलहाल उक्त रुट पर वोल्वो बस सेवा बन्द है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 715
