
मंडी- सड़क के किनारे बंद पड़ी नालियों को खोलने के चक्कर में खोदाई करने में लगे ठेकेदार द्वारा पेयजल पाइपों को तोडने से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग को इस समस्या बारे अवगत करवाने के बावजूद इसका समाधान नहीं हो पाया है। कंट्रोल गेट के समीप रहने वाले जयराम सैनी ने बताया कि विभाग द्वारा कंट्रोल गेट के समीप की दुकानों के आगे नालियों को खोलकर उन्हें चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। बेशक लोगों को राहत देने के लिए यह कार्य सही है। लेकिन कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा अब राहत के नाम पर लोगों की समस्याएं बढ़ा दी गई हैं। जेसीबी मशीन से खोदाई के समय पेयजल पाइपों को तोड़ दिया गया है। जिस कारण अब लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यह समस्या पिछले करीब एक सप्ताह से है। उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभाग से लोगों की इस समस्या को देखते हुए उसका समय रहते समाधान करने की गुहार लगाने के साथ इस कार्य में लगे ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 450
