
शिमला : कबड्डी स्टार व पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी फेडरेशन पर भ्रष्टाचार के गभीर आरोप जड़े हैं। अजय ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर हिमाचल प्रदेश कबड्डी फेडरेशन पर गंभीर सवाल खड़े किए है। इतना ही नहीं उन्होंने फेडरेशन पर खिलाड़ियों के चयन को लेकर लेन-देन और कबड्डी को बेच देने के आरोप भी लगाए हैं। अजय ठाकुर ने कबड्डी के खेल में बेहतर भविष्य व सपने देखने वाले युवाओं व उनके परिजनों से दलाली सीखने की अपील की है क्योंकि अगर कबड्डी के क्षेत्र में अच्छा भविष्य बनाना है तो अच्छा खिलाड़ी ही नहीं दलाली करने वाले लोगों के बच्चों को पैसे के दम पर ही टीमों में जगह मिलने लगी है।
गरबी परिवार का बेटा अब कबड्डी में नहीं देख सकता अच्छा भविष्य सवारने के सपने :
लाइव में अजय ठाकुर ने कहा कि एक गरीब परिवार का बेटा अब कबड्डी में अपना अच्छा भविष्य सवारने के सपने नहीं देख सकता क्योंकि अब हिमाचल प्रदेश कबड्डी फेडरेशन में दलाली शुरू हो गई है। उन्होंने कबड्डी फेडरेशन पर सवाल उठाते व आरोप लगाते हुए कहा है कि वह आज शाम को सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव आकर पूरे तथ्यों के साथ फेडरेशन के लोगों का खुलासा करके उन्हें नंगा करेंगे और बताएंगे कि किन-किन खिलाड़ियों से फेडरेशन के लोगों द्वारा पैसे मांगे गए हैं और किन-किन खिलाड़ियों को पैसे के दम पर टीम में खिलवाया गया है। अजय ठाकुर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं है और जिस लहजे से फेडरेशन के लोग सवाल करेंगे उसी लहजे से उन्हें जवाब भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार को लेकर खुलासा करेंगे और तथ्यों के साथ फेडरेशन के लोगों को नंगा किया जाएगा।
वही कबड्डी फेडरेशन ने अजय ठाकुर के आरोपों के नकारते हुए इस पर जवाब देने की बात कही है। साथ ही इस संबंध में डीजीपी संजय कुंडू से भी शिकायत करने की बात फेडरेशन कह रहा है।……..

Author: Daily Himachal News
Post Views: 626
