
सुंदरनगर : आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास से मनाई। इसमें लगभग 140 लोगों ने भाग लिया. जिसमें सत्संग मंडली द्वारा मधु वाणी में सत्संग किया। सत्संग में सभी भक्त झूम उठे और आर्ट ऑफ लिविंग के विमेन क्लब के द्वारा अंबेडकर नगर की एक बेटी की शादी के लिए जरूरी सामान भी दिया गया सत्संग समाप्ति के पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर विमेन क्लब सुंदरनगर की महासचिव जिला मंडी मीडिया प्रभारी रुचि ने बताया की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा गुरु पूर्णिमा का महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया.
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है, भारत में सदियों से गुरु का महत्व रहा है। यहां की माटी एवं जनजीवन में गुरु को ईश्वरतुल्य माना गया है, क्योंकि गुरु न हो तो ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग कौन दिखायेगा? गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं और वे ही जीवन को ऊर्जामय बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को गुरु धारण करना चाहिए।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 652
