
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है अभी तक बारिश के कारण प्रदेश में करोड़ों रुपए की संपदा पानी में बह चुकी है और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी को लेकर कुल्लू जिला के उपमंडल आनी मे भीमडवार के पास भारी बारिश के चलते नाले में बाढ़ आने से 2 वाहनों को भी नुकसान हुआ . जिला प्रशासन ने फिलहाल श्रीखंड महादेव यात्रा को रोक दिया है. जैसे ही मौसम साफ होगा उसके बाद श्रीखंड महादेव यात्रा को फिर शुरू किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बीती रात से कुल्लू जिला के साथ उपमंडल आनी में भारी बारिश हो रही ,जिसके चलते उपमंडल आनी में भीम डवारी के पास नाले में बाढ़ आने से हालात बिगड़ गए और कई वाहन पानी में बह गए.
इसी के चलते जिला प्रशासन की ओर से पवित्र श्रीखंड यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ किसी भी संभावित नुकसान को रोकने के लिए पार्वती बाग से रेस्क्यू टीम को स्पॉट पर बुलाया गया है। फिलहाल सूचना है कि जैसे ही यहां पानी का बहाव कम होगा, यात्रा फिर शुरू कर दी जाएगी।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 484
