मंडी : 3 महीने पहले टूटी पाइप लाइन, नहीं जोड़ पाया जल शक्ति विभाग, 1100 पर की शिकायत, फिर भी नहीं हुआ समस्या का हल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी (नितेश सैनी) : बरसात के मौसम में भी मंडी जिला के नाचे विधानसभा क्षेत्र की पाधरू पंचायत में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पिछले 3 महीनों से नल से पानी की बूंद टपकने का नाम तक नही ले रही है। इससे साफ जाहीर हो रहा है कि सरकार की हर घर में जल हर घर में नल की योजना पुरी तरह से हांफ चुकी है। नाचन विधानसभा क्षेत्र के पाधरु गांव में 2 परिवार ऐसे है जो पानी की बून्द बून्द के लिए तरस रहे है। लेकिन इस ओर न पेयजल स्कीम का ठेकेदार ध्यान दे रहा है और न जल शक्ति विभाग।

स्थानीय निवासी भीखम ने कहा कि मई महीने से पाइप लाईन टूटी हुई है जबकि अभी तक उस लाइन को जोड़ने का काम तक नही किया गया। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को इक्कठा करके लेंटर से पाइप टंकी में लगाई गई है और उस पानी को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बरताव में लाया जा रहा है। पीने के लिए पानी एक किलोमीटर दूर से एक से लाकर गुजारा किया जा रहा है। भीखम राम ने कहा कि इस समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के एक्शन को कई बार शिकायत की गई लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाया। जब किसी ने सुनवाई नहीं की तो उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 शिकायत की गई लेकिन वहां से भी आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लग पाया. स्थानीय निवासी भीखम राम, गोविन्द राम सहित अन्य लोगों सरकार व जल शक्ति विभाग से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इधर, जल शक्ति विभाग बग्गी के कनिष्ठ अभियंता राम पाल वालिया ने कहा की विभागीय अधिकारियों के समक्ष यह लोग समस्या लेकर आए थे। अधिकारियों द्वारा इनकी समस्या को लेकर स्पॉट पर जाकर मौका भी किया गया है लेकिन सड़क के निर्माण कार्य की वजह से पाइप लाइन टूटी है। ठेकेदार को इस समस्या को दूर करने के आदेश दिए गए है। जल्द ही लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!