डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
भाजपा नेता एवं पूर्व में मंडी संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से पूछा है कि उपचुनावों में अपमान के बाद आज उन्हें अचानक मान-सम्मान की याद कहां से आ गई। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर यह कहा है कि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और पूर्व प्रत्याशी बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर का टिकट कटना दुर्भाग्यपूर्ण है और वह उनका मान-सम्मान करते हैं। इस पर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2021 के उपचुनावों में सांसद प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को मामूली सी लड़ाई बताकर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों का अपमान किया था। इस युद्ध के लिए उन्हें दिए गए युद्ध सेवा मेडल पर भी गलत टिप्पणी की थी। उस वक्त उन्होंने एक सैनिक का जो अपमान किया आज उन्हें अचानक उनके मान-सम्मान की याद कैसे आ गई। कारगिल युद्ध में 527 रणबांकुरों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी और अपने शौर्य का परिचय दिया था।
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के आदेशों पर ही काम करते हैं। पार्टी ने मंडी की बेटी कंगना रनौत को टिकट दिया है तो वह उसके लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी बात को देखते हुए विक्रमादित्य सिंह अपनी हार को पहले ही भांप चुके हैं और अब लोगों को बहकाने वाली बातें कह रहे हैं। लेकिन लोग उनके बहकावे में नहीं आने वाले और मंडी से कंगना रनौत भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचने वाली है। देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।