डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर : संजीव कुमार
वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाचन वन मंडल के अंतर्गत बगस्याड क्षेत्र में सोमवार सुबह नाके के दौरान एक गाड़ी से लगभग पौने तीन लाख के 31 देवदार के स्लीपर जब्त किए गए। वन मंडल अधिकारी नाचन सुरेंद्र कुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया सुबह लगभग 4:30 बजे बगस्याड के शिव मंदिर नाला के पास वन विभाग की टीम द्वारा नाका लगाया गया गया था जिस दौरान एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी एचपी30 ए 1649 को विभागीय कर्मचारियों ने चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में 31 नाग देवदार के नग पाए गए लकड़ी की कीमत लगभग पौने तीन लाख रूपए है। सुरेंद्र कश्यप ने बताया गाड़ी चालक व उसमें सवार अन्य दो लोग किसी प्रकार का कोई कागज व परमिशन पेश नहीं कर पाए। जिस पर तीनों को हिरासत में लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया की गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।