डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
यूरो किड्स प्री स्कूल मंडी द्वारा पड्डल मैदान में हेल्थ इज वेल्थ डे का आयोजन सेंसिस थीम पर किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए ऐसी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे उन्हें सेंसिस के बारे में पता चल सके। यूरो किड्स स्कूल की डायरेक्टर मल्लिका नामधारी और प्रिंसिपल गरीमा ने बताया कि छोटे बच्चों को देखने, सुनने, स्मैल, टच और फील करने की सेंस के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। यह शरीर की कुछ ऐसी क्रियाएं होती हैं जो सीधे दिमाग तक संदेश पहुंचाती हैं। इसलिए बच्चों को इनसे वास्तविक स्थिति में अवगत करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें 60 के करीब बच्चों ने भाग लिया। इसके साथ ही अभिभावकों के लिए भी बहुत सी फन गेम्स आयोजित की गई थी जिसका अभिभावकों ने भी भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में समाजसेवी एवं रतन सिंह सर्राफ एंड संज के एमडी राजा सिंह मल्होत्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राजा सिंह मल्होत्रा ने इस तरह से अनूठे आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि आज के आधुनिक युग में बच्चों को बचपन से बहुत सी नई-नई बातें सीखने को मिल रही हैं जो पहले के दौरे में नहीं मिल पाती थी।
वहीं, इस कार्यक्रम में आए अभिभावक भी आयोजन को लेकर खासे खुश नजर आए। अभिभावकों ने अपने नौनिहालों की गतिविधियों को जाना ही साथ ही अपनी प्रतिभा के जौहर भी दिखाए।
कार्यक्रम के अंत में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।