डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में मंडी की बेटी जागृति शर्मा ने भाग लेकर 3.20 लाख रुपये जीते हैं। केबीसी 15 में शुक्रवार रात को 9 बजे प्रसारित हुए एपिसोड में जागृति ने यह हुनर दिखाया है। केबीसी की हॉट सीट में बैठी 29 वर्षीय जागृति इससे पहले वह 2021 व 2022 में भी काफी नजदीक तक पहुंच गई थी, लेकिन आखिरी में चूक गई। 2012 से प्रयास जारी रखने के बाद हॉट सीट में वह 2023 में पहुंची। प्ले एलांग से सफलता मिलने के बाद वह मुंबई पहुंची और यहां केबीसी में किस्मत आजमाई। हॉट सीट में बैठने के बाद जागृति ने अपने भाई भानु उदय को गले लगाया। इस पर अभिनेता अमिताभ बच्चन इसे भारतीय संस्कृति से जोड़ा। एक प्रश्न के उत्तर की जानकारी न होने पर जागृ़ति ने लाइफ लाइन में दर्शकों की सहायता ली, लेकिन यह उनके काम नहीं आ पाई। वह 6.40 लाख रुपये के प्रश्न में खेल रही थी, लेकिन उन्हें 3.20 लाख रुपये से ही संतोष करना पड़ा।
पिता का सपना किया पूरा :
बता दें की जागृति शर्मा मंडी शहर के जेलरोड़ की निवासी हैं। इनके पिता पंडित हेमराज शर्मा ज्योतिष आचार्य हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ अपना बिजनेस भी संभाल रही 29 वर्षीय जागृति का कहना है कि हॉट सीट में बैठकर उन्हें अलग सा अनुभव हुआ, क्योंकि इसके लिए वह करीब एक दशक से प्रयासरत थी। उनके साथ उनके पिता का भी सपना पूरा हुआ है। जागृति शर्मा ने बताया कि बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने मंडी के स्थानीय व्यंजनों के बारे में भी उनसे पूछा। जिस पर उन्होंने मंडी की मंडयाली धाम में मिलने वाली हर डिश के बारे में बताया। जागृति शर्मा के पिता ज्योतिष आचार्य पंडित हेमराज शर्मा ने बताया कि उनका सपना था कि वह केबीसी में जाएं, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद कुछ न हो पाया। इस पर उनकी बेटी ने यह जिम्मेदारी ली और सपना पूरा कर दिखाया।