डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पंडार के निकट सडाग गलू में एक तेज रफ्तार पिकअप जीप की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर बीएसएल थाना के तहत निहरी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस में दर्ज कराई प्राथमिकी में मोहन लाल पुत्र केशव राम निवासी गांव नालनी ने कहा है कि वह नाटन से अपने घर मौसी बिमला देवी और उनकी बेटी पल्लवी के साथ बाइक(एचपी 83/1432) में आ रहा था। जब वह पंडार के निकट सडाग गलु के पास पहुंचा को एक तेज रफ्तार पिकअप जीप (एचपी31ए/9914) ने चालक की तरफ से उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसे स्वयं, मौसी बिमला देवी और पल्लवी को गंभीर चोटें आई है। हादसे को अंजाम देकर जीप चालक मौका से फरार हो गया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया बीएसएल थाना में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।