
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक दलीप ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक साहब सिर पर टीन की बड़ी सी चादर को उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के लोग इस वीडियो को जमकर शेयर करते हुए अपने विधायक को जमीन से जुड़ा हुआ नेता बता रहे हैं। जब इस वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो यही सही पाया गया। हमने इस बारे में खुद सरकाघाट से भाजपा के विधायक दलीप ठाकुर से बात की। दलीप ठाकुर ने बताया कि यह मामला पिछले कल का है। पिछले कल भद्रवाड़ पंचायत के कालर गांव में प्रभावित शेर सिंह के घर उनका हाल जानने जा रहे थे। शेर सिंह का घर सड़क से दूर है। सड़क पर पहुंचे तो शेर सिंह वहीं पर मिल गए। घर टूटने के बाद खुद के लिए टीन का अस्थायी शैड बनाने के लिए टीन की चादरें लेकर आए हुए थे। अकेले ही चादरें ढो रहे थे तो हमने मदद करने की सोची और सभी कार्यकर्ताओं को इस काम को करने को कहा। खुद भी एक चादर उठाई और उनके घर पर जाकर छोड़ी। यह हमारे लिए घरेलू कार्य है इसमें कोई नई बात नहीं। बचपन से इस तरह के काम करते आए हैं। जब भी गांव में किसी के यहां काम होता है तो वहां सभी जाकर आपसी सहभागिता से काम करते हैं वैसा ही हमने वहां पर भी किया। विपदा की इस घड़ी में हम ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।


Author: Daily Himachal News
