डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलवाना और जड़ोल में जल प्रलय से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सलवाना पंचायत के गमोहू में जैसे ही पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर लोगों का दुख -दर्द जानने पहुंचे तो उन्हें देख ग्रामीणों के आंसू थम नहीं सके और आंखों से झलक पड़े। सोहन लाल ठाकुर ने रोते-बिलखते ग्रामीणों को ढांढस बांधते हुए उन्हें हरसंभव मदद आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जो भी नुकसान हुआ उसे प्रदेश सरकार पूरा करेगी। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत जड़ोल के ठारू गांव में भी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को क्षेत्र में सड़क, बिजली और पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से जल्द से जल्द बहाल करने के आदेश दिए। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है।