हिमाचल : खाई में गिरी कार, चालक को मिली दर्दनाक मौत, जांच शुरू….!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत पुलिस थाना रोहड़ू के अंतर्गत समरकोट के समीप खलटूधार में एक कार खाई में गिर गईं. जिस कारण कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव जौंली की रहने वाली महिला सरला नेगी पत्नी अमर चंद नेगी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब वह दोपहर करीब 1.15 बजे रैन शैल्टर के अंदर खड़ी थी तो उसी दौरान एक सफेद रंग की एप्लाइड फार कार सुंगरी से रोहड़ू की तरफ आ रही थी। यह कार खलटूधार के समीप अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरी जिस कारण कार चालक की मौका पर ही मौत हो गई। वही, सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि हादसे में कार चालक की मौत हो गईं है, जिसकी पहचान बिन्टू पुत्र हीरा लाल निवासी लोअर कोटी तहसील रोहड़ू के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!