डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में काम कर रहे मराठियों ने पहली बार अपनी प्रदेश स्तरीय एसोसिएशन का गठन किया है। आज मंडी में अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले हिमाचल प्रदेश मराठी एसोसिएशन का गठन किया गया। कांगड़ा जिला में कार्य कर रहे अनिल देसाई को इसका प्रदेश अध्यक्ष चुना गया जबकि सुंदरनगर के हनुमंत पवार को उपाध्यक्ष और कुल्लू के सुभाष पवार को महासचिव का दायित्व सौंपा गया। बता दें कि महाराष्ट्र के यह सभी मराठी लोग पूरे प्रदेश में सोने और चांदी की प्यूरिफिकेशन का कार्य करते हैं। प्रदेश भर में इनकी करीब पांच हजार दुकानें हैं और परिवारों सहित इनकी संख्या 25 हजार बनती है। यह लोग वर्षों से अपने घरों से हजारों किमी दूर हिमाचल प्रदेश में ही काम कर रहे हैं। अभी तक इनकी कोई एसोसिएशन नहीं थी जिसके चलते अब इन्होंने अपनी एसोसिएशन का गठन किया है। एसोसिएशन के गठन का मुख्य उद्देश्य सभी मराठियों की मदद करना और पेश आने वाली समस्याओं का समाधान करना है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अनिल देसाई, जिला मंडी के कोषाध्यक्ष प्रकाश मराठा और सदस्य बलवंत सोनी ने बताया कि सभी मराठियों के यहां पर वोट भी बने हुए हैं लेकिन कोई भी नेता इनका हाल जानने नहीं आता। एसोसिएशन के न होने से यहां काम करने वाले मराठी एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे लेकिन अब इसके माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे और जरूरत के समय मदद किया करेंगे। इन्होंने बताया कि हर महीने एक बैठक आयोजित हुआ करेगी और उसमें अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा करके उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में अखिल भारतीय मराठी व्यापारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पाटिल वर्चुअल माध्यम से जुड़े और एसोसिशन के गठन पर सभी को बधाई दी। इस मौके पर इन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी मनाई और उनकी तस्वीर पर फूल अर्पित किए। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों की कार्यकारिणीयों का गठन भी किया गया जिसमें सभी लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।