
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला मुख्यालय में एक ट्यूशन टीचर पर 3 नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने के मामले सामने आए हैं। टयूशन टीचर की इन हरकतों के बाद पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने महिला पुलिस थाना मंडी में एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं महिला पुलिस थाना मंडी ने आरोपी टीचर के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 3 एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार मंडी शहर में चल रहे एक ट्यूशन सेंटर के शिक्षक पर आरोप लगा है कि उसने नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की। जिसके बाद इन दोनों छात्राओं ने यह बात अपनी सहेलियों और अभिभावकों को बताई। परिजनों के अनुसार ट्यूशन सेंटर में शिक्षक ने पहले भी छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत को अंजाम दिया था। इसके बाद छात्राओं के परिजन महिला पुलिस थाना मंडी पहुंचे। जहां तीनों मामलों में तीन एफआईआर दर्ज की गई है।

मामलों की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मंडी शहर में चल रहे एक ट्यूशन सेंटर में शिक्षक द्वारा 3 छात्राओं ने अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने पर महिला पुलिस थाना मंडी में 3 एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी ने न्यायालय से अग्रिम जमानत ली है।

Author: Daily Himachal News
