कांग्रेस की परेशानी, जनमंच की कर रहे हैं नकल – जयराम ठाकुर

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – मंडी

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार परेशानी में है और ऐसे में पूर्व की भाजपा सरकार के जनमंच कार्यक्रम की नकल करने का प्रयास कर एक नया कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार चलाया गया है जो जनता को मात्र गुमराह करने का प्रयास है जो कभी सफल नहीं होगा। यह तंज हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम व मौजूदा समय में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की मौजूदा सरकार पर कसा। उन्होंने बताया कि जनमंच भाजपा सरकार का एक ऐसा कार्यक्रम था जिसमें सिलसिलेवार तरीके से लोगों की समस्याओं का बेहतर ढंग से निपटारा होता था। लेकिन मौजूदा सरकार के समय में तो नेता अधिकारियों को डराने धमकाने से आगे निकलते हुए सस्पेंड करने व पुलिस कंप्लेंट तक करने की बात कार्यक्रमों में बोल रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह कार्यक्रम विफल रहेगा और इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार का लगभग तेरह महीनों का कार्यकाल विरोधों से भरा रहा है। कोई भी सुखी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही कुछ गारंटियों के अलावा सभी को भूल चुकी है और अपने चहेतों को लाभ देने के नए तरीके खोजने में लगी है।

वहीं कांग्रेस के नेताओं के द्वारा केंद्र से हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली मदद को रोकने के आरोपों को नेता प्रतिपक्ष ने सीरे के खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश के किसी नेता ने भी केंद्र से मिलने वाली राहत राशि को नहीं रोका है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश को जो सहायता केंद्र से मिली है उसी को कांग्रेस प्रदेश में बांट कर अपना नाम कर रही है। लेकिन हकिकत में प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी नालायकी और नाकामी का ठीकरा केंद्र की भाजपा सरकार पर फोड़ने का प्रयास कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मात्र अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र ने मदद नहीं की यह राग लोगों के बीच में अलाप रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की झूठ बोलने का बुरी आदम जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी मुद्दों को विधानसभा के बजट सत्र में जोर शोर से उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!