डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) सुंदरनगर में स्थित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक व अनुकूलित उपकरण का नियानुसार वितरण किया जा रहा है। जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा 6 जुलाई 2003 से संचालित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र सुंदरनगर में अब तक 319 लाभार्थियों को विभिन्न सहायक व अनुकूलित उपकरणों का वितरण किया जा चुका है। इसी क्रम में प्रथम बार उज्जवल वर्मा पुत्र मेघ सिंह वर्मा को प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की प्रभारी शिवानी शर्मा द्वारा स्वचालित व्हील चेयर प्रदान की गई है। उन्होंने बताया 72 हजार रुपये मूल्य के इस उपकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने जरूरतमंद दिव्यांगजनों का आह्वान किया है कि वह जन सहायक व अनुकूलित उपकरणों को प्राप्त करने के लिए समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र में संपर्क कर सकते है। इस मौके पर केंद्र के प्रोस्थेटिस्ट सह ऑर्थोटिस्ट अभियंता जितेन्द्र कुमार देव व कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी शैलेश कुमार भी मौजूद रहें।