डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-जंजैहली
मंडी जिला की उपतहसील छतरी के रूपी खड्ड के समीप संदिग्ध हालत में विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर जेई के पद पर तैनात व्यक्ति की लाश शनिवार को बरामद हुई है। मामले को लेकर पुलिस थाना जंजैहली ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सराज क्षेत्र के पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत शनिवार को उपतहसील छतरी की रेपी खड्ड के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है। मृतक की शिनाख्त राजीश कुमार पुत्र पूर्ण चंद गांव लस्सी डाकघर छतरी तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है। मृतक विद्युत विभाग छतरी में बतौर जेई के पद पर तैनात था और पिछले कल शाम से अपने घर लस्सी नहीं आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है और मामले में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।