डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह
मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन कर अपना जनाधर दिखाने का प्रयास किया। धुआंदेवी और मझावाड़ पंचायतों सहित आस पास के दर्जनों महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्थानीय लोगों की तरफ से इस धाम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में क्षेत्र के करीब 1500 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ढ़ोल नगाड़ों की थाप के साथ दीपक शर्मा के जोरदार स्वागत किया गया और समर्थकों ने दीपक शर्मा को कन्धों पर उठाकर मंदिर परिसर तक पहुंचाया। दीपक शर्मा ने परिवार सहित माता के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
दीपक शर्मा ने इस आयोजन के लिए लोगों का आभार जताया और लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। प्रदेश में विकास के प्रति समर्पित जननायक को मुख्यमंत्री बनाया है जो पूरे प्रदेश का एक समान दृष्टि से विकास करवा रहे हैं। इस मौके पर समर्थकों द्वारा लाए गए केक को भी दीपक शर्मा ने काटा और अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इस दौरान समर्थकों ने उन्हें शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।