December 7, 2023

DFO नाचन एस.एस कश्यप की लोगो से अपील, कहा- वनों को बचाने में जनता भी करें सहयोग…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर : संजीव कुमार

राजकीय महाविद्यालय बासा के एनएनएस और एनसीसी इकाई ने नेहरू युवा केंद मंडी और वन विभाग गोहर के सहयोग से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी.एफ.ओ नाचन एस.एस. कश्यप व विशेष अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय बासा की प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर अर्चना शुक्ला ने की उसके बाद डीएफओ नाचन ने एक विस्तृत संबोधन पर्यावरण के ऊपर विद्यार्थियों को दिया तथा पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया।

एस.एस कश्यप ने कहा की भविष्य में इस तरह की गतिविधियां के संचालन में वन विभाग का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा और उन्होंने अपने संबोधन में यह बताया की फॉरेस्ट कवर एरिया को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य 2030 तक है। उन्होंने कहा कि आम जनता को वनों को बचाने में सहयोग करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत बासा के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राजकीय महाविद्यालय बासा गोहर के विद्यार्थी एवं प्राध्यापको ने सक्रिय भूमिका निभाई और सांकेतिक रूप से प्रत्येक व्यक्ति ने एक-एक पौधारोपण किया तथा इस लगाए गए पौधे की भविष्य में देखभाल करने की पूर्ण जिम्मेवारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!