डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में एनएसएस इकाई ने प्राचार्य डॉ. कामेश्वर कुमार के निर्देशन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और राजमल राणा के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छातर पंचायत के डोगरा रेजिमेंट में तैनात शहीद जगदीश कुमार के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहीद जगदीश कुमार की वीरता को याद किया और भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी गईं।
जानकारी देते हुए डॉ. कविता शर्मा ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष पर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा की आयोजित कार्यक्रमों में 9 से 30 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन कार्यक्रम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राष्ट्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। इसी कड़ी में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने शहीद जगदीश कुमार जो 1994 में डोगरा रेजिमेंट में तैनात हुए थे और कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे उनके पिता गंगा राम, माता कौला देवी, भाई रमेश चंद और चमन लाल को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह प्राचार्य डॉ. कामेश्वर कुमार द्वारा देकर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. कामेश्वर कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए जगदीश कुमार को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी और उपस्थित स्वयंसेवियों को स्वयं को दिशा निर्देशित कर देश के विकास में अपना सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के बाद जगदीश कुमार की स्मृति में महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।