
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश भर में काफी नुकसान हुआ है इसी के तहत सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी विभिन्न विभागों को बारिश के कारण करोड़ों रुपए की चपत लगी है। इसी को लेकर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन पंचायतों का दौरा किया और वहां पर हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत बायला, सलवाणा, जड़ोल, टिहरी, समौण और चमुखा में हुए सड़को, खेत-खलियानों, सड़कों और मकानों का जायजा लेते हुए प्रभावितों से मिले और उन्हें हरसंभव सहायता देने का पूरा आश्वासन दिया गया। विधायक राकेश जंवाल ने कहां की प्रदेश सहित सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है जिस कारण लोगों के मकान और गौशालाओं को कई जगह खतरा बना हुआ है इसके साथ ही लोगों की जमीने भी पानी की चपेट में आने से बह गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रभावितों को सरकार मुआवजा दें।



Author: Daily Himachal News
