डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – बिलासपुर
एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित ओंकारेश्वर जलाशय में 80 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर क्षमता परियोजना के लिये सफल बोलीदाता कंपनी बनी है। जानकारी देते हुए एनटीपीसी कोल डैम स्टेशन की कार्यपालक (जनसंपर्क)अर्निशा डाबले ने बताया सौर परियोजना के लिये बोलियां लगाने का काम 8 अगस्त को रेवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड ने किया। यह सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया और एमपी ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। बोलियों से 3.80 रुपए केडब्ल्यूएच की दर सामने आई है और परियोजना से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल एमपी राज्य डिस्कॉम द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया एनटीपीसी कॉर्पोरेट ऑफिस के अनुसार इस परियोजना के पूरा हो जाने पर एनटीपीसी की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता 342 मेगावाट तक पहुंच जायेगी। जलाशय के ऊपर बनने वाली सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना इस समय देश में तेलंगाना में एनटीपीसी रामागुंडम है, जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है। विद्युत मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में एनटीपीसी समूह की 3.3 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन क्षमता है जबकि 20 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता पाइपलाइन में है। जिसमें 4 गीगावाट ऊर्जा भंडारण प्रणाली और देश की पहली हरित हाइड्रोजन आधारित पीएनजी मिश्रित परियोजना शामिल है।