
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास लैंडस्लाईड के 30 मीटर में से 25 मीटर एरिया में आज छोटे वाहनों के लिए दोतरफा यातायात बहाल कर दिया गया। लेकिन ध्यान रहे कि यहां सिर्फ दोतरफा यातायात ही बहाल हुआ है जबकि खतरा अभी भी लगातार बना हुआ है। जिला प्रशासन और एनएचएआई ने आज 11 से 3 बजे तक हाईवे को बंद रखने का निर्णय लिया था। लेकिन उससे पहले ही बीती रात 8 बजे यहां हाईवे फिर से पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने के कारण बंद हो गया था। सुबह से ही केएमसी कंपनी के ठेकेदारों की मशीनरी मौके पर मलबा हटाने में जुट गई थी और 9 बजे हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। 9 से 11 बजे तक सभी वाहनों को यहां से आने-जाने दिया गया और उसके बाद हाईवे को बंद करके बाकी बचे हुए मलबे को हटाने का कार्य शुरू हुआ। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि 6 मील के पास 30 मीटर एरिया लैंडस्लाईड के कारण प्रभावित हुआ है। चार घंटों के जाम के दौरान 25 मीटर एरिया को छोटे वाहनों के दोतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। शेष बचे पांच मीटर एरिया को अगले कल दोपहर के समय दो घंटों का ब्रेक लेकर बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया 6 मील के पास सिर्फ दोतरफा यातायात बहाल हुआ है जबकि खतरा अभी भी पूरी तरह से बरकरार है। इसलिए लोग सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

सकीनी कपूर ने बताया कि सुबह और शाम के समय लोगों का आना-जाना अधिक होता है इसलिए दोपहर के समय हाईवे को बंद रखने का निर्णय लिया जा रहा है। दोपहर के समय काफी कम ट्रेफिक होता है और इस दौरान छोटे वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाता है। लोगों की तरफ से इस कार्य के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में भी यह सहयोग इसी तरह से मिलता रहेगा। इस मौके पर उनके साथ केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर और जनरल मैनेजर एसएम नायडू भी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
